लखनऊ, अप्रैल 3 -- नवरात्रि के दिनों में रजिस्ट्री दफ्तर कराने वालों की भीड़ उमड़ रही है। दो दिन से सर्वर के चलते रजिस्ट्री का काम बाधित है। गुरुवार को दोपहर में भी सर्वर ठप हो गया। इसको लेकर वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया। तहसील बार महामंत्री ने आईजी स्टाम्प को वीडियो कॉल कर रजिस्ट्री दफ्तर के हालात दिखाये। चेतावनी दी कि स्थिति नहीं सुधरी तो अधिवक्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे। सर्वर की समस्या के चलते भीड़ को देखते हुए रजिस्ट्री का समय बढ़ाया गया। शाम सात बजे तक करीब 120 बैनामे दर्ज किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...