बाराबंकी, फरवरी 18 -- बाराबंकी। जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी तक रविवार को बंद रहे। अवकाश के बाद सोमवार को अस्पताल खुले तो मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। पर्चा बनवाने से लेकर ओपीडी व पैथोलॉजी के सामने लंबी लाइन दिखी। अचानक सर्वर बाधित होने से आधा घंटा मरीजों को लाइन में खड़े होना पड़ा। टोकेन तक जारी होने में मरीजों को परेशान होना पड़ा। पर्चा काउंटर से लेकर ओपीडी, पैथोलॉजी व दवा काउंटर पर मरीजों की लाइन लगी रही। 1432 मरीजों का हुआ पंजीकरण: सोमवार को जिला अस्पताल में 1432 मरीजों का पंजीकरण हुआ। अस्पताल का गेट खुलने से पहले ही मरीज पर्चा बनवाने के लिए लाइन लगना शुरू कर दिया। पर्चा लेकर ओपीडी पहंुचे मरीजों को घंटो लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। इसी बीच सर्वर बाधित हो गया। जिससे टोकेन तक जारी नहीं हो पाए। जो मरीज टोकेन लेकर रजिस्ट्रेशन काउंटर ...