लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- लखीमपुर। जिले के उपनिबंधक कार्यालयों में आठ से 11 नवम्बर तक सम्पत्तियों की रजिस्ट्री का काम बन्द रहेगा। स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल के लिए प्रयुक्त एनआईसी से संचालित मेघराज क्लाउड सर्वर को नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड (एनजीसी) पर स्थानान्तरित किया जाना है। इसके कारण रजिस्ट्री नहीं होगी। एआईजी स्टाम्प अमिताभ कुमार ने बताया कि चार दिनों में सर्वर पर रख रखाव व स्थानान्तरण का कार्य किया जाना है। उप निबंधक कार्यालयों में सर्वर की बड़ी समस्या बनी रहती है। इस समस्या का हल निकालने के लिए सर्वर स्थानान्तरण किया जा रहा है। सर्वर स्थानान्तरण को लेकर चार दिनों तक रजिस्ट्री का काम आठ से 11 नवंबर तक पूरी तरह बंद रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...