मिर्जापुर, अगस्त 1 -- लहगंपुर, हिन्दुस्तान संवाद। लहगंपुर बहुउद्येशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पगार के फिंगर मशीन न चलने से किसान सुबह से शाम तक सरवर के चलने का इंतजार करते रहे। धान के रोपाई करने के बाद पौधों को यूरिया की सख्त जरूरत है, समिति पर यूरिया भी है लेकिन सरवर फेल है। यूरिया लेने के लिए सुबह घर से जल्द इसलिए बिना नाश्ता पानी के निकल गए कि पहले पहुंच कर भीड़ कम होगी। जल्दी खाद लेकर घर वापस लौटकर दूसर काम भी कर लेंगे लेकिन हुआ ठीक उल्टा। बॉयो मैट्रिक मशीन सरवर फेल होने से चल ही नहीं पाया। जिससे एक बोरी भी यूरिया की निकासी नहीं हो पाई। किसान घनश्याम पांडेय ने बताया कि धान की रोपाई दस दिन पहले हो गई है। इस समय युरिया खाद की धान की फसल के लिए आवश्यकता है। सुबह से ही खाद के लिए समिति पर बैठे हैं, पर अभी तक खाद नहीं मिल पाई है। प्र...