प्रयागराज, जून 13 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) की परास्नातक प्रवेश परीक्षा (पीजीएटी-2025) के आखिरी दिन शुक्रवार को लखनऊ के सिटी मॉडर्न एकेडमी ऑनलाइन केंद्र में सर्वर फेल होने के कारण एलएलबी और एलएलएम की परीक्षा एक घंटे की देरी से शुरू हुई। छात्रों ने नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। इस दौरान कई छात्र धरने पर बैठ गए। परीक्षा केंद्र प्रशासन ने किसी तरह तकनीकी समस्या दूर कराकर परीक्षा शुरू कराई। एलएलबी और एलएलम की प्रवेश परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9:30 से 11:40 तक थी। लखनऊ के सिटी मॉडर्न एकेडमी सेंटर में सर्वर फेल हो गया। परीक्षा पेपर नहीं खुल रहा था। जिससे आक्रोशित छात्रों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। काफी समझाने के बाद छात्र शांत हुए। साढ़े दस बजे से परीक्षा शुरू हुई। मॉडर्न एकेडमी पर एलएलबी और एलएलएम के 443 विद्यार्थी प...