अंबेडकर नगर, अक्टूबर 31 -- मसड़ा बाजार, संवाददाता। बसखारी ब्लाक परिसर में स्थित किसान कल्याण केंद्र पर सर्वर की टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते किसानों को समस्याओं से रूबरू होना पड़ रहा है। किसानों को एक ही स्थान पर उन्नतशील कृषि बीज उपलब्ध कराने के लिए शासन स्तर पर ब्लॉक पर किसान कल्याण केंद्र खोला गया है। बसखारी क्षेत्र में लगातार मौसम खराब होने के चलते किसान गेहूं बीज के लिए ब्लॉक तक दौड़ लगा रहे हैं। ऐसे में सर्वर के दगा देने के कारण किसानों को मायूसी हाथ लग रही है। किसान कल्याण केंद्र पर गेहूं की उन्नतिशील किस्म की बीज लेने के लिए किसान बसखारी ब्लाक परिसर में स्थित केंद्र का गणेश परिक्रमा कर रहे हैं। शुक्रवार को भीगते हुए पहुंच रहे किसानों के बैठने के लिए कोई विशेष प्रबंध न होने के कारण किसान इधर-उधर दुकानों तथा आसपास खड़े वाहनों में बैठकर अपन...