संतकबीरनगर, अगस्त 8 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बरदहिया स्थित प्रधान डाकघर में सर्वर न चलने से ग्राहकों की मुसीबतें बढ़ गई है। सबसे अधिक समस्या महिलाओं को हो रही है। रक्षा बंधन का पर्व नजदीक आ गया, बहनें अपने भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए राखी नहीं भेज पा रही हैं। इसके अलावा सरकारी सेवाएं भी बाधित हो रही है। सुबह से ही लोग सर्वर चलने के इंतजार में डाकघरों पर जमे रहे लेकिन रुक-रुक कर सर्वर चलने समस्या बढ़ गई है। विभाग को प्रतिदिन लाखों रूपए की चपत लग रही है। बीते चार अगस्त को डाक विभाग ने स्वयं के सॉफ्टवेयर के सहारे डाक सेवाओं को संचालित करने के लिए विभागीय नए सॉफ्टवेयर को अपलोड किया। जानकारी के अनुसार सॉफ्टवेयर तो सक्रिय हुआ लेकिन सर्वर बैठ गया। सर्वर न चलने से सार्वजनिक लेन देन सेंवाएं बाधित हो गईं। इनमें जमा-निक...