कानपुर, सितम्बर 15 -- कानपुर। आयकर रिटर्न भरने के लिए सोमवार को सर्वर से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा। रिटर्न दाखिल करने के लिए लोगों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा। अचानक से अंतिम दिन रिटर्न भरने वालों की संख्या बढ़ने के कारण पोर्टल के खुलने से लेकर वार्षिक सूचना विवरण (एआईएस) को डाउनलोड करने और उसके बाद बकाया कर का भुगतान करने से जुड़ी समस्याएं रहीं। कानपुर में लगभग सात से आठ लाख लोगों को आयकर रिटर्न दाखिल करना था। आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई होती है, लेकिन इस बार केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की तरफ से 15 सितंबर तक रिटर्न भरने की समय सीमा दी गई थी। उसके बाद भी काफी संख्या में लोग रिटर्न भरने की अंतिम तारीख नजदीक आने के बाद अपना रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू की, जिसके चलते बीते तीन-चार दिनों से आयकर व...