देहरादून, दिसम्बर 18 -- देहरादून। सर्वर के न चलने से उपभोक्ताओं को बिजली के बिल जमा कराने में रोज लाइन लगाकर इंतजार करना पड़ता है। लोगों ने बताया कि सबसे ज्यादा परेशानी ऊर्जा निगम के सर्वर से हो रही है। रोज कई कई घंटे सर्वर नहीं चल रहा है। जिसकी वजह से बिल जमा करने के लिए आने वाले उपभोक्ताओं को घंटों इंतजार करना पड़ता है। वहीं नए कनेक्शन की धनराशि व अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। लोगों को बिजली ऑफिस के कई चक्कर काटने पड़ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...