उन्नाव, सितम्बर 6 -- हसनगंज। उप निबंधक कार्यालय में सर्वर न आने की वजह से लगभग 25 लाख रुपए के राजस्व में बाधा बनी रही। 28 से अधिक रजिस्ट्री कराने आए क्रेता विक्रेता देर शाम साढ़े चार बजे तक इंतजार करने के बाद मायूस होकर वापस लौट गए। हसनगंज उप निबंधक रजिस्ट्री कार्यालय में शनिवार को सुबह 10 बजे देर शाम चार बजे तक सर्वर डाउन रहा। जिससे जमीन की रजिस्ट्री करने आए रवींद्र यादव, निवासी उदित खेड़ा काकोरी, पिंटू यादव काकोरी,निर्मला देवी , राज किशोर सिंह आदम पुर बरेठी, प्रदीप सिंह मलाव निवासी किसान ने बताया कि सुबह से ही सर्वर न होने की वजह से देर शाम साढ़े चार बजे तक इंतजार करना पड़ा। सर्वर न आने की वजह से मायूस होकर वापस लौट गए। उपनिबंधक कार्यवाहक देवेश कुमार ने बताया कि सर्वर की दिक्कत सुबह से ही थी जिसकी वजह से रजिस्ट्री नहीं हो पाई है,जो भी रजिस्...