भागलपुर, जुलाई 3 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सदर अस्पताल के ओपीडी में बुधवार को इलाज को पहुंचे मरीजों को रजिस्ट्रेशन कराने में परेशानी हुई। रजिस्ट्रेशन का सर्वर डाउन हुआ तो रजिस्ट्रेशन की रफ्तार ठप हो गई, जिससे मरीजों के पसीने छूट गये। दोपहर करीब 12 बजे सदर अस्पताल के मॉडल हॉस्पिटल में संचालित ओपीडी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया धीमी हो गई। महिलाएं घंटों कतार में खड़ी रहीं, लेकिन रजिस्ट्रेशन की रफ्तार बढ़ने के बजाय कम हो गई। इस बाबत सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू ने बताया कि करीब आधे घंटे तक ही सर्वर डाउन रहा। इससे कुछ मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बाद रजिस्ट्रेशन सामान्य गति से होने लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...