गाजीपुर, नवम्बर 3 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सर्वर की समस्या के कारण सत्र 2024-25 के छात्रवृत्ति आवेदन पत्र सत्यापित व अग्रसारित नहीं हो सके हैं। इससे विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति हो गयी है। दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत परिणाम में देरी या अन्य त्रुटि के कारण 2024-25 में छात्रवृत्ति से वंचित सभी वर्ग के विद्यार्थियों को राहत देते हुए 31 अक्तूबर तक आवेदन के लिए पोर्टल खोला गया था। जिसमें शिक्षण संस्थानों की ओर से आवेदनों को ऑनलाइन सत्यापित व अग्रसारित करने की अंतिम तिथि दो नवंबर निर्धारित थी। परन्तु सर्वर न चलने के कारण शिक्षण संस्थानों में आवेदन पत्र अग्रसारित नहीं हो सके हैं। कई छात्रों के आवेदन पत्र भी सर्वर की समस्या के कारण कालेज के लॉगिन में प्रदर्शित नहीं हो रहे थे। इस कारण छात्र परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...