बाराबंकी, अक्टूबर 27 -- बाराबंकी। पिछले एक सप्ताह से उप निबंधन कार्यालय का सर्वर डाउन चल रहा है। सर्वर डाउन होने की वजह से रजिस्ट्री में दिक्कत आ रही है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो पिछले एक सप्ताह में लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। इसके अलावा दूर दराज से कार्यालय आने वाले क्रेता विक्रेताओं को भी सर्वर डाउन होने की वजह से परेशान होना पड़ रहा है। बताते चलें कि स्थानीय उप निबंधन कार्यालय में गत 14 अक्टूबर से सर्वर डाउन होने की समस्या आ रही है। जिससे जमीनों के रजिस्ट्रेशन में काफी दिक्कत हो रही है। स्थिति यह हो गई है कि पहले जहां लगभग 120 बैनामा होता था वहीं अब सर्वर डाउन होने की वजह से अब बमुश्किल 60 बैनामा ही हो पा रहे हैं। विभागीय कर्मियों ने बताया कि एनआईसी से तकनीकी दिक्कत होने की वजह से यह समस्या पूरे जिले के रजिस्ट्र...