गाज़ियाबाद, अगस्त 19 -- गाजियाबाद। एमएमजी अस्पताल में नेटवर्क डाउन होने से मंगलवार को मरीजों के मोबाइल पर पैथोलाजी रिपोर्ट नहीं भेजी जा सकी। साथ ही सर्वर डाउन होने से मरीजों को पर्चा बनवाने के लिए घंटों लाइन में इंतजार करना पड़ा। कई महिलाएं पैर दर्द करने से लाइन में ही बैठ गई। एमएमजी अस्पताल में मंगलवार को मरीजों की भारी भीड़ रही। सुबह से ही पंजीकरण काउंटर पर मरीजों की लंबी लाइन लग गई। लेकिन सर्वर डाउन होने से स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल से पर्चा बनने में काफी देर लगी। पूरे दिन सर्वर की कनेक्टिविटी की समस्या चलती रही। इसको देखते हुए अस्पताल प्रबंधन की ओर से हाथ से पर्चे बनाकर देने के निर्देश दिए गए। बीच-बीच में कनेक्टिविटी मिलने से ऑनलाइन पर्चे भी बनाए जाते रहे। यही हाल पैथोलॉजी लैब का भी रहा। चिकित्सकों की सलाह पर लैब में जांच कराने के लिए...