सहारनपुर, अक्टूबर 17 -- सर्वर डाउन होने से जिले में भी बैनामों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। जी हां, स्टांप एवं पंजीयन विभाग का सर्वर पिछले एक हफ्ते से बार-बार डाउन होने के कारण बैनामों की प्रक्रिया पर ब्रेक सा लग गया है। इससे आम लोगों के साथ-साथ प्रॉपर्टी डीलर और दस्तावेज लेखक भी परेशान हैं। पहले जहां जिले में रोजाना करीब 500 बैनामे निपटाए जाते थे, वहीं अब सर्वर की सुस्ती के कारण मुश्किल से 200 से 250 बैनामे ही हो पा रहे हैं। रजिस्ट्रार कार्यालयों में सुबह से ही लोग अपने दस्तावेज लेकर लाइन में लग जाते हैं, लेकिन सर्वर हैंग होने से रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं हो पा रहा। कई लोगों को बार बार बैरंग लौटना पड़ रहा है। रजिस्ट्री कर्मियों का कहना है कि तकनीकी खराबी के चलते न तो फाइल अपलोड हो रही और न ही ई-स्टाम्प की एंट्री समय पर हो पा...