मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 18 -- शनिवार को धनतेरस के दिन जिला मुख्यालय पर सदर तहसील परिसर स्थित उप निबंधक कार्यालय पर बैनामा कराने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है। पिछले एक सप्ताह से सर्वर डाउन होने की वजह से बैनामे बहुत धीमी गति से हो रहे हैं। इससे क्रेता और विक्रेता काफी परेशान हैं। हालांकि प्रदेश सरकार ने बैनामे के लिए कार्य अवधि की सीमा एक घंटे अतिरिक्त बढ़ा दी है। ऐसे में अब सुबह 10 बजे से लेकर सांय छह बजे तक उपनिबंधक कार्यालय में बैनामे हो रहे हैं। जिले में चार तहसीलों मुजफ्फरनगर सदर, बुढ़ाना, खतौली और जानसठ में पिछले एक सप्ताह से सर्वर डाउन होने की वजह से बैनामे में कमी आ रही है। शनिवार को धनतेरस के दिन भी जमीन खरीदने एवं बेचने वाले लोगों को इन समस्याओं से जूझना पड़ा। कई- कई घंटे इंतजार के बाद सर्वर चलने पर बैनामे की प्रक्रिया पूरी हो पाई...