मथुरा, नवम्बर 13 -- निबंधन कार्यालय में लगातार छठे दिन दिन सर्वर ठप रहा। सुबह से ही सर्वर की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ा। गुरुवार को दिनभर बैनामा, नकल, विवाह पंजीकरण से लेकर अन्य दस्तावेज पंजीकरण होने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे दूर-दराज से आए सैकड़ों पक्षकारों को निराश होकर लौटना पड़ा। बार-बार सर्वर डाउन होने के कारण उप निबंधन कार्यालय में भीड़ लगी रही। सदर तहसील में उप निबंधन कार्यालय प्रथम और उप निबंधन कार्यालय द्वितीय दो उप निबंधक कार्यालय हैं। पंजीकरण से पहले स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर पक्षकार को आवेदन करना पड़ता है। 8 नवंबर से सर्वर रखरखाव व डाटा हस्तांतरण के कारण बंद था। बुधवार को सर्वर चालू हो जाने का दावा किया गया, लेकिन बुधवार को दिन में कई बार सर्वर नहीं चलने के कारण बैनामा, ...