फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 24 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। लोहिया अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को बीमारों की भीड़ रही। सर्वर डाउन होने से सुबह को एक घंटे तक पर्चेका काम रुक गया जिससे लाइन में लगी महिलाओं का गुस्सा बढ़ गया और हंगामा खड़ा हो गया। बाद में नेटवर्क की समस्या दूर हुयी तब जाकर पर्चा बने। इस बीच मरीजों को पर्चे के लिए इंतजार करना पड़ा। ओपीडी में बीमारों की भीड़ रही। 850 पर्चे बने। सुबह 9 बजे से ही ओपीडी में भीड़ बढ़नी शुरू हो गयी। पर्चा काउंटर पर लंबी लाइन लग गयी। जो लोग टोकन लेकर पर्चा बनवाने के लिए लाइन में लगे उस बीच सुबह 10:30 बजे के बाद नेटवर्क में दिक्कत आ गयी और सर्वर खराब हो गया।इसके चलते पर्चा बनने का काम बंद हो गया। पहले तो लाइन मेें लगे लोग इंतजार करते रहे। जब समय बढ़ा तो ऐसे में लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। गुस्से में आकर महिलाएं लाइ...