उन्नाव, अगस्त 30 -- मोहान। लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे रेवरी टोल प्लाजा पर सर्वर डाउन होने की वजह से वाहनों की लंबी 3 किलोमीटर की कतार लग गई जिससे वाहनों को टोल का शुल्क काटने में घंटों इंतजार करना पड़ा। लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे हसनगंज बार्डर रेवरी टोल प्लाजा पर शुक्रवार की रात 9 बजे सर्वर डाउन होने की वजह से एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ तीन किलोमीटर तक वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई। जिससे कई वीआईपी सहित एम्बुलेंस की गाड़ी फसी रही। राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। टोल मैनेजर नितिन कुमार ने बताया कि सर्वर डाउन होने की वजह से दिक्कतें आई थी, 2 घंटे बाद सर्वर सही होने पर जाम से निजात मिल गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...