गाजीपुर, फरवरी 12 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिले के चार लाख 59 हजार किसानों की फार्मर रजिस्ट्री फंस गई है। वेबसाइट पर प्रक्रिया पूरी करने के बाद दिन में फोन नंबर पर ओटीपी भेजा जा रहा है, लेकिन वह कई बार रात में पहुंच रहा है। फार्मर रजिस्ट्री कराने की अंतिम तिथि 28 फरवरी निर्धारित की गयी है। निर्धारित तिथि तक फार्मर रजिस्ट्री कराने में किसान जुटे हुए है। ऐसे में किसानों को डर है कि कहीं उन्हें मिलने वाली किसान सम्मान निधि पर संकट न आ जाए। गाजीपुर में पांच लाख 71 हजार किसान पंजीकृत है। यह प्रत्येक सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) पर रोजाना 150 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराने का लक्ष्य प्रशासन ने रखा है। यहां प्रत्येक आवेदन के लिए 50 रुपये किसानों से लिए जाते हैं। ऐसे में ठंड के बीच सुबह जल्दी ही किसान कॉमन सर्विस सेंटर या जनसुविधा केंद्र पहुंच जात...