सिद्धार्थ, जनवरी 1 -- डुमरियागंज,हिन्दुस्तान संवाद। बिजली विभाग के सर्वर डाउन होने की समस्या से बिजली बिल राहत योजना का कामकाज प्रभावित हो रहा है। क्षेत्रीय उपभोक्ताओं की समस्या का मिनटों में होने वाला काम घंटों लाइन में लगकर भी नहीं हो पा रहा है। जिनके शिकायत का समाधान नहीं हो पा रहा है उन्हें अगले दिन बुलाया जा रहा है। जिसका हो जा रहा है वह सर्वर डाउन की वजह बिल जमा नहीं कर पा रहा है। डुमरियागंज के बैदोला स्थित विद्युत सब स्टेशन पर क्षेत्रीय उपभोक्ता अपनी समस्याओं का प्रार्थनापत्र व बिल को जमा करने के लिए सुबह 10 बजते ही जुट जाते हैं। अधिकारी एक-एक करके उनकी शिकायतों का समाधान कर बिल का भुगतान करने के लिए कहते हैं। इस दौरान विभाग की ओर से जारी वेबसाइट बीच-बीच में काम करना बंद कर देती है। इससे एसडीओ व एक्सईएन के कक्ष में भीड़ जुट जाती है...