फिरोजाबाद, सितम्बर 15 -- आयकर रिटर्न आईटीआर भरने फाइल करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर तक निर्धारित की गई थी। लेकिन अंतिम दिन सर्वर डाउन होने से करदाताओं और चार्टर्ड अकाउंटेंट के सामने आईटीआर फाइल करने में चुनौती खड़ी हो गई। रविवार शाम से ठप हुई साइट सोमवार को भी काम नहीं कर सकी। सर्वर डाउन होने से करदाताओं की आईटीआर फाइल नहीं हो सकी और न ही ई-वेरिफिकेशन हो सका। एनुअल इन्फार्मेशन स्टेटमेंट (एआईएस) एवं टैक्स पेयर इन्फार्मेशन समरी (टीआईएस) भी डाउनलोड नहीं हुई। आयकर विभाग की साइट पिठले चार दिन से अटक रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि अंतिम समय में आईटीआर फाइल करने वालों की संख्या अधिक होने से सर्वर पर लोड पड़ने से परेशानी आ जाती है। ऐसे में करदाताओं ने सरकार से आईटीआर फाइल करने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है। एआईएस और टीआईएस डाउनलोड करने में...