फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 29 -- फर्रुखाबाद। एसआईआर का कार्य समय से पूरा हो इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरा प्रयास किया जा रहा है। शनिवार को जिलाधिकारी ने राजेपुर के बीआरसी और तहसील अमृतपुर पहुंचकर गणना प्रपत्रों के डिजिटलाइजेशन के कार्यो का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि आनलाइन फीडिंग में सर्वर डाउन होने पर तुरंत स्क्रीनशाट लेकर ग्रुप पर पोस्ट करे। तृतीय कालम में कम से कम फीडिंग करें। सभी गणना प्रपत्रों की फाइलिंग करायें। इस दौरान एसडीएम, खंड विकास अधिकारी और तहसीलदार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...