किशनगंज, अगस्त 8 -- किशनगंज। संवाददाता सर्वर डाउन होने के कारण जिले के डाक घरों में भी राखी भेजने में परेशानी हो रही है। अपने भाई को राखी भेजने के लिए बहनें डाक घर पहुंच रही हैं लेकिन तकनीकी खराबी के कारण राखी आगे नहीं जा रही है। बताया जाता है कि ये समस्या किशनगंज, बहादुरगंज सहित जिले के अन्य डाक घरों में भी है ।नया सॉफ्ट वेयर लागू किया गया है। बताया जाता है कि जिले के डाक घरों में शुरुआत में दिक्कतें नहीं हो रही थी। यह समस्या पिछले दो दिनों दे ज्यादा है। हालांकि राखी भेजे जाने को लेकर डाक घरों में काउंटर का समय भी बढ़ाया गया था। काउंटर का समय 5 बजे शाम तक किया गया था। वहीं शुक्रवार से ये परेशानी दूर होने की बात बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...