बोकारो, अगस्त 6 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। डाक विभाग का सर्वर डाउन रहने से चंद्रपुरा सहित जिले के डाकघरों की खराब स्थिति हो गई है। किसी तरह का कामकाज नहीं हो पा रहा है। डाकघर से मिली जानकारी के अनुसार किसी तरह का रजिस्ट्री पत्र व स्पीड पोस्ट सहित लेन देन का काम पूरी तरह से बाधित हो गया है। रक्षाबंधन को लेकर लोग राखी लेकर चंद्रपुरा डाकघर में रजिस्ट्री करने पहुंच रहे हैं पर वहां पर यही बताया जा रहा है कि सर्वर में खराबी है, बाद में आइएगा। लोग वापस लौट जा रहे हैं। बताया गया है कि पिछले तीन दिनों से यहां पर यही हाल है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि डाकघर को अपडेट करने के लिए सर्वर में काम हो रहा है जिसके कारण ऐसी नौबत आई है। वैसी बहनें ज्यादा चिंतित हैं जिनके भाई दूर दराज में रहते हैं और डाक से राखी जाना है। रक्षाबंधन को लेकर छोटे बच्चों में उत्स...