पाकुड़, अगस्त 5 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। डाक घर में सर्वर डाउन हो जाने के कारण रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट सहित अन्य सेवाएं पूरी तरह ठप हो गयी। इसकी जानकारी पोस्ट मास्टर अनाथ कुमार दास ने दी। उन्होंने बताया कि सोमवार से सर्वर डाउन होने के कारण जरूरी कार्य रुके हुए हैं। सेविंग अकाउंट चालू है, चूकि बचत बैंक का सर्वर अलग से है। सर्वर डाउन होने की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है। कई लोगों ने कहा राखी का समय है और रजिस्ट्री करने आए थे लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण आज दूसरे दिन भी नहीं हो पाया। लोगों ने कहा सर्वर कब तक ठीक हो पाएगा इसका जवाब किसी के पास नहीं था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...