धनबाद, मई 6 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल और सदर अस्पताल में सोमवार को सुबह करीब 10 बजे अचानक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बंद हो गया। इससे अस्पतालों के ओपीडी में अफरातफरी मच गई। सप्ताह का पहला दिन होने के कारण अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ थी। सर्वर में आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह से ठप हो गई। नतीजा लंबी कतारों में खड़े मरीज और उनके परिजन परेशान हो उठे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बंद होने के बाद कई मरीजों ने हंगामा शुरू कर दिया। हालात को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों की मदद से लोगों को शांत किया और स्थिति को संभाला। तकनीकी टीम द्वारा समस्या के समाधान की कोशिशें जारी रहीं, लेकिन जब तक सर्वर दुरुस्त नहीं हुआ। इसके बाद प्रबंधन के निर्देश पर मरीजों का मैनुअल रजिस्ट्रेशन किया गय...