बिहारशरीफ, मई 4 -- सर्वर डाउन, जनवितरण दुकानों में लगीं पॉश मशीनें नहीं कर रहीं काम उपभोक्ताओं को अनाज वितरण करने में आ रही है परेशानी फेयर्स प्राइस डीलर एसोसिएशन के मशीन की बाध्यता खत्म करने की रखी मांग शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सर्वर डाउन रहने से जनवितरण प्रणाली की दुकानों की पॉश मशीनें ठीक से का नहीं कर रही हैं। इस कारण से अनाज वितरण में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाल यह है कि पूरे दिन में मुश्किल से 20 लोगों को ही अनाज मिल पा रहा है। फेयर्स प्राइस डीलर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पॉश मशीन का सर्वर हैदराबाद से संचालित होता है। तकनीकी गड़बड़ी के कारण हैदराबाद में ही सर्वर डाउन हो गया है। इस कारण से जनवितरण की दुकानों में लगी पॉश मशीनें ठीक से काम नहीं रही है। उन्होंने बताया कि पूरे दिन दुकान खोल कर बैठने पर ...