रामपुर, जून 25 -- रामपुर। आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत लाभार्थियों का चेहरा प्रमाणीकरण करने की अंतिम तिथि 30 जून है। बड़ी संख्या में लाभार्थी अभी प्रमाणीकरण को रह गए हैं, लेकिन सर्वर इसमें बाधा बन रहा है। मंगलवार को सुबह से ही सर्वर की समस्या शुरू हो गई। शाम तक समस्या जारी रही। इससे लाभार्थी सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री परेशान हैं। उनका कहना है कि विभाग की ओर से लगातार काम पूरा करने का दबाव बनाया जा रहा है। जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों पर दो लाख लाभार्थी पंजीकृत हैं। इन लाभार्थियों को पोषण ट्रैकर के माध्यम से लाभ दिया जाता है। अब इसमें और पारदर्शिता लाने के लिए लाभार्थियों का चेहरा प्रमाणीकरण किया जा रहा है। जुलाई से राशन उसी लाभार्थी को दिया जाएगा, जिसका चेहरा प्रमाणीकरण हो चुका होगा। इसके अलावा ई- केवाईसी हो चुकी होगी। जिले में मिशन मोड़ पर ...