हल्द्वानी, अगस्त 21 -- हल्द्वानी। राजस्व विभाग का सर्वर ठप होने से हल्द्वानी तहसील में जमीनों का भू उपयोग बदलने की प्रक्रिया 143 प्रभावित हो गई है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद मामले में तहसील से रिपोर्ट लगने व 143 प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। जिससे तहसील व एसडीएम दफ्तर में 143 की कार्यवाही को पहुंचने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम दफ्तर में हर रोज 5-7 लोग जमीन का भू उपयोग परिवर्तित कराने पहुंचते हैं। एक सप्ताह से राजस्व परिषद का सर्वर ठप होने से यहां पहुंचने वाले लोग निराश वापस लौट रहे हैं। एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि सर्वर ठप होने से 143 के करीब 50 से अधिक आवेदन लंबित पड़े हैं। राजस्व सचिव को मामले से अवगत करा दिया गया है। सर्वर सही होते ही लंबित आवेदनों का निस्तारण कर दिया जाएगा।

हिं...