शाहजहांपुर, नवम्बर 11 -- शाहजहांपुर। पिछले दो दिनों से सर्वर में गड़बडी होने के चलते दो दिनों से बैनामा के कार्य बंद रहे। स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल के रखरखाव और डाटा दूसरे सर्वर पर स्थानांतरित किए जाने से दो दिन कार्यालय में कार्य बाधित रहा। जिसके चलते सैकड़ों बैनामे नहीं हो सके। अब सर्वर ठीक होने के बाद बैनामे का कार्य बुधवार से शुरू हो सकता है। सदर के सब रजिस्ट्रार अरुण गुप्ता ने बताया कि कार्य के चलते बैनामे का कार्य बंद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...