हरदोई, मार्च 28 -- हरदोई, संवाददाता। मनरेगा योजना में जहां एक ओर बकाया मजदूरी मामूली किस्तों में खातों में पहुंच रही है। वहीं दूसरी ओर बीते सप्ताह से ऑनलाइन मस्टररोल में मजदूरों की हाजिरी नहीं भर पाने से प्रधान से लेकर मजदूर तक परेशान है। डीसी मनरेगा रवि प्रकाश ने बताया कि समस्या हल करने के लिए नया एप डाउनलोड कराया गया है। वहीं स्थानीय स्तर पर समस्या हल नहीं होने की बात बताई जा रही है। बीते सप्ताह से ब्लॉक की मानीमऊ, सैतियापुर, महितापुर, कुचिला विजना, भानापुर समेत करीब सवा दर्जन ग्राम सभाओं में मनरेगा योजना से कराए जा रहे काम में मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी नही लग पा रही है। मानीमऊ प्रधान वीरेंद्र, भदार प्रधान प्रतिनिधि संजीव, हरिवंशापुर प्रधान रामवीर आदि ने बताया कि साइट पर रोजगार सेवक मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी भरते हैं, लेकिन कभी हाजिरी हो ...