धनबाद, मई 15 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार की सुबह सर्वर की समस्या के कारण ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन प्रभावित रहा। इलाज के लिए सुबह से पहुंचे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह में अस्पताल पहुंचे मरीजों को पूरी दोपहर इंतजार करना पड़ा। बड़ी संख्या में मरीज दोपहर तीन बजे के बाद शाम की ओपीडी में इलाज कराकर वापस लौटे। इस दौरान मरीजों और परिजनों ने हंगामा भी किया। जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज में सर्वर की समस्या के कारण बुधवार की सुबह 10.15 बजे ओपीडी का रजिस्ट्रेशन बंद हो गया। उस समय वहां काफी भीड़ थी। बड़ी संख्या में मरीज पर्ची के लिए खड़े थे। सर्वर काम नहीं करने के कारण पर्ची बनने का काम पूरी तरह ठप हो गया। इसको लेकर लोगों ने हो हल्ला भी किया। लगभग 11 बजे अस्पताल प्रबंधन के निर्देश पर मैन्...