उन्नाव, अगस्त 8 -- उन्नाव। डाक विभाग के नए अपग्रेड हुए साफ्टवेयर की धीमी रफ्तार ग्राहकों को परेशान कर रही है। हालांकि लेनदेन में काम चल रहा है, लेकिन स्पीडपोस्ट और रजिस्ट्री के काम में लेट लतीफी हो रही है। रामपुरी स्थित प्रधान डाकघर में अपग्रेड हुए नए साफ्टवेयर में लगातार सर्वर की समस्या बनी हुई है। डाक अधीक्षक के मुताबिक एक ही सर्वर ऑल इंडिया काम कर रहा है। ऐसे में जब एक साथ काम शुरू होता है तो सर्वर स्लो हो जाता है। इससे राजिस्ट्री और स्पीडपोस्ट का काम धीमा हो जाता है। हालांकि डाकघर में लेनदेन की प्रक्रिया में कोई समस्या नहीं आ रही है। वहीं स्पीडपोस्ट व रजिस्ट्री के लिए आए लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ है। उन्होने बताया कि पहले की अपेक्षा अब धीरे-धीरे सिस्टम में सुधार हो रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही सर्वर सम्बन्धी दिक्कते हो जाएंगी...