बागपत, अक्टूबर 29 -- निबंधन विभाग के ऑनलाइन पंजीकरण में दिक्कत के चलते मंगलवार को बैनामों की ऑनलाइन नकल, भारमुक्त प्रमाण पत्र और एक पृष्ठ का पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी करने पर रोक लगा दी गई है। तकनीकी कारणों से यह सेवाएं फिलहाल बंद रहेंगी, ताकि सर्वर पर लोड कम हो और बैनामा पंजीकरण सुचारु रूप से हो सके। पिछले एक माह से सर्वर स्लो और डाउन रहने से पंजीकरण कार्य बाधित हो रहा था। लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा था। शासन के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है। बागपत समेत प्रदेश के सभी निबंधन कार्यालयों में एनआईसी द्वारा सर्वर अपग्रेड किया गया है। फिलहाल कई सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित हैं। एनआईसी जल्द ही विभागीय सर्वर को एनजीसी (नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड) पर स्थानांतरित करने की प्रक्रिया में है, ताकि भविष्य में दिक्कतें न हों। निबंधक विभाग के अधिकार...