भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जिला परिवहन कार्यालय में इन दिनों सर्वर के डाउन रहने से आम लोगों समेत परिवहन कार्यालय में तैनात कर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सर्वर की धीमी चाल से आवेदक परेशान हैं। सुबह कार्यालय खुलते ही सर्वर सही चलता है। लेकिन दोपहर में सर्वर डाउन होने से समस्या होती है। इससे कर्मचारियों को रजिस्ट्रेशन, डीएल, री-रजिस्ट्रेशन के कामों में दिक्कत होती है। लर्निंग लाइसेंस के लिए टेस्ट देने आने वाले आवेदकों को काफी देर तक सर्वर के इंतजार में बैठना पड़ता है। इस तरह की समस्या सोमवार की दोपहर से हो रही है। सर्वर के डाउन रहने से परिवहन कार्यालय के कर्मियों को आम लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ता है। इस तरह समस्या को लेकर मुख्यालय स्तर को पत्र लिखने की बात जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार ...