लखनऊ, सितम्बर 15 -- आयकर विभाग का सर्वर रविवार को भी ठप हो गया। इससे करदाताओं का न आईटीआर फाइल हो सका और ई-वेरिफिकेशन भी नहीं हो सका। इससे राजधानी के करदाता और चार्टर्ड अकाउंटेंट दिनभर परेशान रहे। द इस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया लखनऊ ब्रांच के अध्यक्ष सीए अनुराग पांडेय ने कहा कि आयकर रिटर्न आईटीआर भरने फाइल करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर तक निर्धारित थी, लेकिन सोमवार को अंतिम दिन सर्वर डाउन होने से आईटीआर फाइल होना तो दूर, लॉगइन भी नहीं हो रहा है। लखनऊ ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि पिछले चार दिनों से करदाताओं और चार्टर्ड अकाउंटेंट के सामने आईटीआर फाइल करने में चुनौती खड़ी हो गई। इससे कई करदाताओं का आईटीआर फाइल नहीं हो सकी और न ही ई-वेरिफिकेशन हो सका। एनुअल इन्फार्मेशन स्टेटमेंट (एआईएस) एवं टैक्स पेयर इन्फार्मेशन...