बिजनौर, अक्टूबर 18 -- सर्वर की खामी के चलते बैनामों की रफ्तार धीमी हो गई है। पिछले काफी समय से सर्वर डाउन चल रहा है। पांचों तहसीलों में रोज लगभग 50 बैनामे वापस हो रहे हैं। विभाग समस्या से बचने के लिए अपना सर्वर लेने का प्रयास कर रहा है। शनिवार को बिजनौर रजिस्ट्री कार्यालय में करीब सर्वर डाउन होने से 8 रजिस्ट्री वापस हुई है। पिछले करीब 1 माह से सर्वर डाउन चल रहा है। इससे बैनामे होने पर बे्रक लग रहा है। पांचों तहसीलों में करीब एक दिन में 250 बैनामे होते थे लेकिन सर्वर डाउन होने के चलते 50 बैनामे वापस हो रहे हैं। जबकि रजिस्ट्री में करीब 8 बजे तक काम हो रहा है। बिजनौर निबंधक कार्यालय में भी रोज होने वाली रजिस्ट्री की संख्या में गिरावट आई है। रजिस्ट्री करने आने वाले लोगों के साथ कर्मचारी भी परेशान हो रहे हैं। सर्वर ठीक होने की अभी कोई उम्मीद न...