बागपत, नवम्बर 3 -- निबंधक विभाग के सर्वे में बनी खामी ने गत अक्तूबर माह में रजस्ट्री की संख्या तो घटाई ही, साथ में सरकार को भी करोड़ों रुपये के राजस्व को फटका लगा दिया। विभागीय अधिकारियों की मानें, तो सर्वर की खराबी के चलते अक्तूबर माह में करीब 74 फीसदी लक्ष्य ही प्राप्त किया जा सका। जिसके चलते करीब चार करोड़ रुपये के राजस्व को नुकसान पहुंचा है। बताया कि अब सर्वर ठीक से काम करने लगा है, तो रजिस्ट्री की संख्या भी बढ़ने लगी है। जिससे अब कोई परेशानी नहीं होगी। दरअसल, निबंधक विभाग के पोर्टल में मैंटिनेंस का कार्य चला था। जिसके चलते गत अक्तूबर माह में सर्वर डाउन होने की वजह से उप निबंधक कार्यालयों पर होने वाले बैनामों की संख्या में काफी गिरावट आई थी। हालात इस कदर बन चले थे कि दिन में 5 से 10 बैनामें ही हो रहे थे, जबकि सामान्य दिनों में यह संख्या ...