धनबाद, मई 20 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। नगरीकला बस्ती स्थित सर्वमंगला पब्लिक स्कूल में छह दिवसीय समर कैंप का आयोजन सोमवार को किया गया। कैम्प का उदघाटन नोडल ऑफिसर सदर अस्पताल धनबाद डॉ राजकुमार सिंह ने किया। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ सोमा राय सीनियर कंसल्टेंट (ऑ ऐण्ड जी) गोविन्दपुर थे। विद्यालय में कक्षा एक से लेकर दस तक के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। छह दिवसीय इस कैम्प में नृत्य, संगीत, वैदिक मैथ, मधुबनी पेंटिंग, पेपर क्राफ्ट, समर ड्रिंक मेकिंग, रॉक पेंटिंग, मेंहदी, आभूषण फन विथ क्ले, योगाभ्यास आदि का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ सिंह ने कहा कि आज के परिवेश में छात्र-छात्राओं को मोबाइल से दूरी बनाकर रखना चाहिए। तभी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। अधिक मोबाइल चलाने से मानसिक विकास की गति कम हो जाती है। कहा कि बच्चों को पढ़ाई ...