धनबाद, अगस्त 2 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी के नगरीकला बस्ती स्थित सर्वमंगला पब्लिक स्कूल में चल रहे दस दिवसीय 36 झारखंड बटालियन एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को संपन्न हो गया। धनबाद के कमान अधिकारी कर्नल संजय खंडवाल के नेतृत्व में चल रहे इस एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। शिविर में झारखंड प्रदेश के छह जिलों से पांच सौ एनसीसी के कैडरों को सैन्य प्रशिक्षण, शारीरिक प्रशिक्षण, समाजिक सेवा, नेतृत्व, टीम वर्क, अनुशासन, एबीसी प्रमाण पत्र परीक्षा के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा स्कूल की प्रशिक्षित टीम द्वारा कैडर को अग्निशमन प्रदर्शन व स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम के तहत कैडर को डॉ रीना वर्णवाल, डॉ सर्वमंगला प्रसाद, डॉ बीके वर्णवाल के द्वारा जानकारी दी गई। मौके पर एनसीसी के लेफ्टिनेंट कर...