बेगुसराय, अगस्त 25 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। लोहियानगर वार्ड- 28 स्थित सर्वमंगला दुर्गा पूजा समिति की बैठक सोमवार को मंदिर परिसर में हुई। इसकी अध्यक्षता विनोद कुमार सिंह ने की। इसमें इस साल भी दुर्गा पूजा का त्योहार धूमधाम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान अभी से ही तैयारी आरंभ किए जाने पर विस्तृत चर्चा की गई। पूजा समिति के लाइसेंसी ब्रजेश कुमार प्रिंस ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस साल भी बेहतर ढंग से पूजा की तैयारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी से ही सभी कार्यकर्ता उसकी तैयारी में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में पिछले साल से भी बेहतर तरीके से पूजा समारोह आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान कमेटी का भी गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से लाइसेंसी ब्रजेश कुमार प्रिंस , अध्यक्ष अमित सिंह, उपाध्यक्ष सिंट...