चतरा, मार्च 3 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। सर्वब्राह्मण समाज का शिष्टमंडल कुमरांगकला जाकर वृद्ध रामलखन ओझा के पुराने पारिवारिक कलह को सुलझाने का प्रयास किया। विदित हो कि ओझा अपने पारिवारिक कलह संकट से गुजर रहे थे। समाज में इन कुरीतियों को दूर करने का संकल्पित सर्वब्राह्मण सेवा संस्थान का एक शिष्टमंडल कुमरांग पहुंच कर ओझा के परिवार से मिल कर पुराने विवाद, कलह को दूर कर एक साथ सुखमय जीवन व्यतीत करने का निवेदन किया। जिसे परिवार के सभी सदस्यों ने पुराने आंतरिक कलह को भूल कर शांति पूर्वक रहने की बात को स्वीकार की। समाज ने अपनी ओर से खाद्य सामग्री सहयोग कर नैतिक दायित्व का निर्वहन किया। मौके पर समाज के शिष्टमंडल में सर्व ब्राह्मण समाज टंडवा के अध्यक्ष उपेन्द्र पांडेय, संरक्षक ईश्वर दयाल पांडेय, राहम के पंचायत समिति सदस्य सह समाज के संरक्षक विकास पा...