गाजीपुर, मई 11 -- मरदह, हिसं। थाना क्षेत्र के डंडापुर गांव स्थित एक पब्लिक स्कूल में कक्षा चार के छात्र को सर्वनाम नहीं बताने पर शिक्षक ने बेरहमी से पीटा। छात्र स्कूल की छुट्टी होने पर घर आकर परिजनों को घटना से अवगत कराया। इससे वह आक्रोशित हो गए। मामले में छात्र के पिता ने शिक्षक और प्रिसिंपल के खिलाफ केस दर्ज कराया है। अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। डंडापुर निवासी कक्षा 4 के छात्र अंश सिंह से शनिवार को अध्यापक जितेंद्र सिंह ने सर्वनाम के बारें में पूछा। छात्र इसका उत्तर नहीं दे सका। इस पर शिक्षक जितेंद्र सिंह ने बेरहमी से डंडे से पिटाई कर दी। जिससे छात्र के शरीर पर कई जगह काले निशान पड़ गए। छुट्टी के बाद बच्चे ने घर आकर चोट परिवार के लोगो को दिखाया। अंश सिंह के पिता अशोक सिंह की तहरीर पर मारपीट करने वाले अध्यापक जितेंद्र सिंह विद्या...