धनबाद, अक्टूबर 10 -- धनबाद सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति की महिला विग की बैठक हीरापुर स्थित मैरिज हॉल में गुरुवार को हुई। बैठक में 18 जनवरी को रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में 101 जोड़े की विवाह पर चर्चा हुई। सदस्य जया सिंह ने बताया कि 29 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। अभी तक पांच जोड़े का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। बैठक में सुनीता सिंह, पिंकी सिंह, मीनू अग्रवाल, संगीता जासवाल, अन्नू, रूबी गुप्ता, सुनीता सिंह, पुष्पा, प्रिया, दीपाली सिंह, अमरीता, बबीता सिंह आदि थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...