रांची, दिसम्बर 6 -- रांची, संवाददाता। वाईएमसीए वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर, कांटाटोली में शनिवार को आयोजित सर्वधर्म सम्मेलन में सभी धर्मों के बीच प्रेम और सद्भाव बनाए रखने की अपील की गई। सम्मेलन में संस्था के सचिव चोन्हास कुजूर ने संस्था के कार्यों को और गति देने की आवश्यकता पर जोर दिया और नए क्षेत्रों में भी कार्य करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों को सम्मान देने वाला यह मंच पूरे समाज के लिए अनुकरणीय है। इस अवसर पर, पिछले 50 वर्षों में संस्था द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, नशा उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी भी प्रस्तुत की गई। ईसाई समाज के रेवरेन अनूप इंदवार ने अपने संबोधन में कहा कि हम सब भारतीय हैं और विभिन्न धर्मों के लोगों का यहां निवास करना ही इस देश की खूबसूरती है। उन्होंने सभी धर्म...