लोहरदगा, दिसम्बर 14 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा समाहरणालय मैदान में भूतपूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम सामाजिक सौहार्द्र और एकता की अनूठी मिसाल बनकर सामने आया। इस भव्य आयोजन में 168 जोड़ों का विधिवत विवाह संपन्न कराया गया। जिसमें विभिन्न धर्मों की परंपराओं का सम्मान करते हुए पुजारी, पाहन और मसीही धर्म गुरुओं द्वारा अपने अपने धर्म विधियों के अनुरूप विवाह संस्कार संपन्न कराए गए। खास बात यह थी कि सभी एक मंडप में मौजूद थे। यही इस सामूहिक सर्वधर्म विवाह समारोह की बड़ी उपलब्धि रही, जो समाज को एक जुट करने में सहायक सिद्ध होगी। कार्यक्रम में हिंदू, आदिवासी और ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह कराए गए। इससे सर्वधर्म समभाव का सशक्त संदेश समाज को मिला। सादगीपूर्ण लेकिन गरिमामय आयोजन में नवविवाहि...