पटना, जनवरी 30 -- राष्ट्रीय युवा योजना (एनवाईपी) बिहार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि लिटिल किंगडम स्कूल महेंद्रू में मनाई गई। एनवाईपी सचिव नीरज द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर असम से आए डॉ.अश्विनी कुमार डेका ने गांधी जी के जीवन पर चर्चा करते हुए अहिंसा को सबसे ताकतवर हथियार बताया। शिक्षक रोहित कुमार ने सभी बच्चों से महात्मा गांधी के गुण को आत्मसात कर जाति, धर्म का झगड़ा छोड़कर एक साथ रहने की अपील की। इस अवसर पर नाजिया, साहिबा परवीन, फरहत , साजिया, नूरी, आशिया परवीन, शुबी चंद, प्रदीप कुमार, अमृता बहन, शालिनी कुमारी ने अपने विचार रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...