अल्मोड़ा, मई 13 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। सर्वदलीय संघर्ष समिति ने मंगलवार को डीडीए के विरोध में प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया। डीडीए नहीं हटने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी। मंगलवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति ने चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में प्रदर्शन कर विरोध जताया। कहा कि सरकार को लोगों की समस्याओं की कोई परवाह नहीं है। पिछले सात साल से भी अधिक समय से समिति जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में प्रदर्शन कर रही है, लेकिन सरकार की ओर से डीडीए हटाने के लिए अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। डीडीए के कारण लोगों को तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। भवन बनाने के लिए लोगों को कई विभागों की दौड़ लगानी पड़ रही है। सदस्यों ने जल्द से जल्द सरकार से डीडीए हटाने की मांग की। यहां हेम चंद्र तिवारी, प्रताप सिंह सत्याल, चंद्रमणी भट्...