सिमडेगा, फरवरी 16 -- बानो, प्रतिनिधि। बानो चौक में सर्वदलीय बैठक शनिवार को हुई। बैठक में बानो को अनुमंडल बनाने के लिए चर्चा की गई। साथ ही अगली बैठक 19 फरवरी को डाक बंगला में रखी गई है। बैठक में बानो को अनुमंडल बनने के लिए सभी राजनीतिक दल भी एकजुट नजर आए। मौके पर बानो को अनुमंडल बनाने के लिए प्रखंड में मुहिम तेज करने का निर्णय लिया गया। इस मुहिम में सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपना अपना सहयोग करने की बात कही। मौके पर जिप सदस्य बिरजो कंडुलना, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह, जिला महासचिव जगदीश भाग्य सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...